कानपुर।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेन्ट्रल दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी/छिनैती की घटनाओं की रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा अनावरण हेतु शेष अभियोगों के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.05.25 समय 13.15 बजे कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन हैरिशगंज पुल से करीब 70 से 80 कदम की दूरी पर रेलवे पटरी के किनारे झकरकटी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास पाकड़ के पेड़ के नीचे से चेकिंग के दौरान तीन शातिर अभियुक्त (1) सोनू गुप्ता उर्फ टाडा पुत्र राम लोटन गुप्ता निवासी-म0न0-29 यशोदा नगर करमपुर थाना पश्चिम पारा जिला कानपुर नगर उम्र 25 वर्ष (2) कौशल अली उर्फ तुत्तल उर्फ साजन पुत्र मुन्ना सिद्दीकी निवासी हुसैन नगर देशी शराब के ठेके के पास थाना कोतवाली जिला उन्नाव उम्र 27 वर्ष (3) नफीस उर्फ कल्लू पुत्र स्व० नसीर अहमद निवासी -5-ई 83 आवास विकास कालोनी नौबस्ता थाना नौबस्ता जिला कानपुर नगर हाल पता मकान नं0 130/172 विजय सिंह का हाता (बगाही) किदवई नगर थाना बाबूपुरवा जिला कानपुर नगर उम्र 33 वर्ष को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूंछतांछ में बताया कि वह ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों, प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों का मोबाइल, पर्स, आदि सामान चोरी छिनैती कर लेते है, अन्जान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते है। अभियुक्तो के कब्जे से (12) अदद चोरी छिनैती का मोबाइल व (एक) अदद टैबलेट और 4,350 रूपये नगद अभियोग से सम्बन्धित बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख पचास हजार (4,50000) रू0 है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूध्द विधिक एंव आवश्यक की जा रही है।
सराहनीय कार्य एवं गिरफ्तार करने वाले वाली टीम :-
1- ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।
2- उ०नि० धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी गोविन्दपुरी, उ०नि० मो० खालिद खान, उ०नि० मनोज कुमार, उ०नि० अरविन्द कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।
3- उ०नि० अमरनाथ सिंह, प्रभारी चौकी पनकी धाम, उ०नि० मोहित कुमार, उ०नि० शिवबाबू यादव, उ०नि० तरूण कुमार शुक्ला थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल,
4- हे०का० मोहसिन कमाल अंसारी, हे०का० अफरोज अहमद, हे०का०मो० आसिफ, हे०का० अभय प्रताप सिंह, हे०का० देवेन्द्र सिंह, हे०का० शिवसिंह, हे०का० अनिल कुमार यादव, हे०का० वकील यादव हे०का० राजेन्द्र कनौजिया, हे०का०राजेन्द्र प्रताप सिंह, हे०का० राम सूरत मौर्या थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल,
5- हे०का० भानू प्रताप सिंह, का० आनन्द कुमार, का० विशाल सिंह, का० कलाम अहमद का) नौशाद अहमद थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।