कानपुर | नौतपा को देखते हुए आज ज्येष्ठ माह की दोपहरिया परेशान करने लगी है तापमान बढ़ते क्रम में है। गर्म हवाएं शरीर को झुलसा रही हैं। जल ही जीवन है जल से बड़ा दान कुछ भी नहीं है। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है इसी क्रम में नवीन मार्केट मैट्रो स्टेशन परेड के बगल में स्थित लोकेश टेलर के मालिक राकेश बाथम ने कहा हमारी तरफ से शर्बत वितरण बजरंग बली को समर्पित है। जिन लोगों ने राहगीरों को गुलाब शर्बत पिलाने में सहयोग किया उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं और कहा मेरे लायक कहीं कोई जरूरत पड़ती है तो मैं अपनी सामर्थ्य के अनुसार खड़ा रहुगा और कहा भारतीय ऋतु चक्र के हिसाब से जेठ से आषाढ़ यानी कि अप्रैल से जून का मौसम ग्रीष्म ऋतु का होता है जेठ आते ही गर्मी अपने शबाब पर होती है जेठ की दोपहरिया बहुत ज्यादा तपती है पानी बचाने का सबक भी यह मौसम देता है इस मास में जल के दान को पुण्य माना गया है बीमारी से बचने लिए इस मौसम में बाहर कम निकलने की हिदायत दी जाती है। शर्बत वितरण कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महामंत्री अमित बाथम ,अमर भारती के ब्यूरो प्रमुख एस के मणि, अभिषेक उर्फ अमन बाथम, अर्पित कश्यप, गोलू पंडित, प्रखर गुप्ता,गौरव शर्मा, शिवम् पंडित, विकास, सुशील कुमार , हर्षित कपूर, राजू कश्यप,अनुज बाजपेई, राजबहादुर धुरिया, संजय द्विवेदी, सुनीत पाण्डेय आदि लोगों ने भरपुर सहयोग किया।
नौतपा के ताप से बचाने का एक छोटा सा प्रयास बजरंग बली को समर्पित
May 28, 2025
0